पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने सीमा क्षेत्र सहित पगडंडी रास्ते पर पैदल गस्त कर सुरक्षा का एहसास कराया । जानकारी के मुताबिक़ चौकी प्रभारी बहुआर मनीष पटेल सहित पुलिस टीम व एसएसबी जवान सीमा क्षेत्रो में अवांछनीय गतिविधियों व तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पैदल गस्त कर सुरक्षा का जायजा लिया । पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने गस्त करते वक्त सुरक्षा को लेकर सख्त दिखी ।
वही आने जाने वाले राहगीर व सन्दिग्ध समानों व वाहनों की चेकिंग तथा अवांछनीय गतिविधियों व सीमाई क्षेत्र में पगडंडी रास्ते पर चल रही तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सुरक्षा के दृष्टिगत पैनी नजर रख पैदल गस्त कर सुरक्षा को लेकर चौकसी बरती जा रही । बहुआर चौकी इंचार्ज मनीष पटेल ने बताया कि सीमा पर अवांछनीय गतिविधियों व तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पैदल गस्त की गई । । इस दौरान उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, कांस्टेबल शिव प्रताप सिंह, कांस्टेबल रविकांत उपाध्याय आदि पुलिस व एसएसबी की टीम मौजूद रही ।