उत्तरोत्तर विकास का पायदान है विदाई;परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों का आयोजित हुआ विदाई समारोह

अर्जुन यादव देवरिया



बरहज : स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम के राजनीति विज्ञान परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों का शनिवार को कांफ्रेंस हाल में विदाई समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके हुआ। मंगलाचरण रोहित कुमार ने तथा सरस्वती वंदना दीपशिखा निषाद ने प्रस्तुत किया। जबकि स्वागत एवं विदाई गीत प्रेमा मिश्रा ने प्रस्तुत किया।


प्राचार्य प्रो.शम्भुनाथ तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों का विदाई उत्तरोत्तर विकास का पायदान है। आप यहां से जहां भी जाएं ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करें कि महाविद्यालय एवं शिक्षको का नाम रोशन हो। कार्यक्रम को डा.मंजू यादव, डॉ.अरविन्द पांडेय, डॉ.वेद प्रकाश सिंह ने संबोधित किया। तत्पश्चात एम.ए
अंतिम वर्ष के छात्रों को विभाग की तरफ से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संचालन अनुप कुमार गुप्ता तथा रोहित कुमार ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोनाली सोनकर, शालू जायसवाल, वंदना यादव, सोनी मद्धेशिया, रंजना यादव, श्रेया तिवारी, स्वीकृति पांडेय, रविंद्र कुमार, अमरनाथ सोनकर, पंकज जायसवाल, शुभम कुमार वत्स, शैलेश चौहान, प्रिंस उपाध्याय, मोहम्मद शोएब, सुधीर गौतम, राहुल जयसवाल, सुंदरम तिवारी, आकाश विश्वकर्मा, सोगरा खातुन, विनिता मिश्र, सूर्य प्रकाश तिवारी, दीपशिखा निषाद, विजय चौहान, शिवम आदि मौजूद रहे है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]