सलेमपुर देवरिया जनपद के सलेमपुर क्षेत्र में एक मनबढ़ बन्दर के आतंक ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। उसके डर से लोग घर से अकेले बाहर निकलने में भी डर रहे हैं।लोग अपना नियमित क्रिया कर्म भी नही कर पा रहे हैं।लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन व वन विभाग को दिया है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण बन्दर लोगों को अपना शिकार बना कर घायल कर रहा है।
सलेमपुर विकास क्षेत्र के सलेमपुर पयासी रोड पर एक पागल बन्दर करीब दो महीने से अपना आतंक कायम किया हुआ है। जो भी व्यक्ति इस रास्ते व इसके अगल बगल के गावों में इस बन्दर से मिल जा रहा है, उसे यह बन्दर दौड़ाकर काट रहा है। शनिवार को नगर पंचायत सलेमपुर के वार्ड नं 1 भरौली के सतेन्द्र कुमार गौंड पुत्र विद्यासागर गौंड मजदूरी करने जा रहे थे कि बन्दर ने दौड़ाकर उसके बांह पर काट लिया, उसे सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई टांके लगाने पड़े।23 जुलाई को परान छपरा के मनोज यादव पुत्र मधु यादव सलेमपुर से घर जा रहे थे कि रास्ते में इसी बन्दर ने काट लिया।
हालत गंभीर होने पर उनका इलाज देवरिया जिला अस्पताल में कराया गया। क्षेत्र के नदौली, परान छपरा, वरसीपार ,हरनही, भरौली, पयासी, चकरवा बहोरदास चक नदावर सहित दर्जनों गांवों के लोग इस बन्दर के आतंक से परेशान हैं।इस बन्दर के आतंक की सूचना वन विभाग व प्रशासन को क्षेत्र वासियों ने दी है लेकिन अब तक इस पर जिम्मेदार लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्षेत्र के कांग्रेस नेता सत्यम पांडेय, राजीव मिश्र ,गणेश मिश्र, सुमित कुमार मिश्र, शिक्षक सुधाकर मिश्र, संदीप सिंह ,अंकित कुशवाहा, संदीप मद्धेशिया, सनी सिंह, बृजेश यादव ,शिवशंकर गौतम ने वन विभाग से इस उत्पाती बन्दर को पकड़ने की मांग की है, जिससे कि लोग चैन का जीवन जी सके।