“आपरेशन कवच” के अन्तर्गत महराजगंज पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व थाना निचलौल पुलिस संयुक्त टीम द्वारा भारत-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के ग्रामों में पंचायत भवन में मीटिंग का किया गया आयोजन
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना निचलौल पुलिस की संयुक्त टीम की द्वारा आज दिनांक-03.08.2023 को थाना निचलौल क्षेत्रान्तर्गत शासन की मंशा के अनुरूप “आपरेशन कवच” के तहत भारत नेपाल सीमा क्षेत्रों में आने वाले ग्राम-बहुआर खुर्द,मिश्रौलिया,झूलनीपुर में पंचायत भवनों में प्रत्येक गांव में अलग-अलग मीटिंग का किया गया आयोजन व गांव की समस्याओं लोगों, निजी समस्याओं व बॉर्डर से आने-जाने वाले रास्ता गांव के धार्मिक स्थलों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा आदेशों-निर्देशों के अनुरूप सूचनाओं का कलेक्शन कर फुट पेट्रोलिंग किया गया व ग्रामीणों को सीमा सुरक्षा से जोड़ने हेतु ग्रामों में गठित “ग्राम सुरक्षा समिति’ के अध्यक्ष/सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर उनके कर्तव्य व दायित्वों का बोध कराकर जागरूक कराया गया।
पुलिस द्वारा मानव तस्करी,नशीली दवाओं/अवैध शराब,अवैध तरीके से वस्तुओं/सामानो के आयात-निर्यात आदि अन्य अपराधों के संबंध में सूचनाओं से अवगत कर बताया गया। अगर कोई अपरिचित व्यक्ति जो काफी समय से गांव में रह रहा हो और उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगे व ऐसे व्यक्ति जो देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हो तो उसके बारे में तत्काल हल्का प्रभारी व बीपीओ को तथा साथ ही थाना प्रभारी को अविलंब अवगत कराने हेतु बताया गया साथ ही उनसे गांव के अन्य लोगों को भी जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी अग्निशमन दल की प्रवेक्षण में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस टीम व थाना निचलौल चौकी बहूआर प्रभारी व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व चौकीदार मौजूद रहे।-