प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल में शिक्षा ब्यवस्था सुधार के लिए निपुण भारत अभियान चला रही है की कटगरी के आधार पर स्कूल में पढ़ने वाला छात्र निपुण भारत अभियान का हिस्सा बन सके ।वही दूसरी तरफ स्कूल के कक्षा में चारपाई को लेकर प्रधान अध्यापिका व सहायक अध्यापिका के बिच मामला तूल पकड़ता जा रहा है ।नियम को लेकर।जिसका समस्या विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी नही सुलझा पा रहे है ।
मामला महराजगंज जनपद के बिकास खंड सोहरवलिया कला में स्थित प्राथमिक स्कूल का है। सहायक अध्यापिका अंकिता सिंह है ।जिनके पास एक डेढ़ सा का बच्चा है ।जो गैर जनपद से महराजगज जनपद में नियुक्त है । बच्चे की देखभाल के लिए कक्षा में एक चारपाई रखी है ।जब वह सो जाता है तो उस पर सुला देती है ।या बच्चा चारपाई पर बैठकर खिलौना के साथ खेलता है ।वह अपना क्षिक्षण कार्य करती है । चूंकि अंकिता सिंह अकेल रहती है इस लिए बच्चे को साथ रखना भी अपनी मजबूरी बताती है ।इस लिए कक्षा में चारपाई रखी है।
वही दूसरी तरफ बिद्यालय में नियुक्त प्रधान अध्यापक के पद पर प्रधान अध्यापिका नवंबर 2022 से कह रही कक्षा में चारपाई न रखे । जिससे शिक्षण कार्य सही तरीके से चले ।कक्षा में चारपाई रखना नियम विरुद्ध है ।जिसका शिकायत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से किया है।इस संबध में प्रधान अध्यापिका ने बताया है कि चारपाई के स्थान पर बच्चे की देखभाल के लिए कोई अन्य समान रखे जिससे शिक्षण कार्य सही तरीके से चलता रहे।
इस संबध में बेसिक शिक्षा अधिकारी फरेंदा अगनित कुमार का कहना है । मामला संज्ञान में नही था । लेकिन जांच कर जो आवश्यक कार्रवाई है होगा।