पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही मोबाइल वेटनरी यूनिट हेल्पलाइन 1962
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के विकासखंड रुधौली मैं केंद्र सरकार द्वारा संचालित सेवा मोबाइल वेटनरी यूनिट पशु पालकों के लिए देवदूत बनकर काम कर रही है। बताते चलें कि सरकार द्वारा पशुओं के इलाज के लिए चलाई गई टोल फ्री नंबर 1962 पशु पालकों के लिए मददगार साबित हो रही है।
जनपद के रुधौली विकासखंड में चल रही 1962 की सेवा से निरंतर पशुपालक लाभान्वित हो रहे हैं। मीडिया टीम द्वारा जब पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अमर कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा द्वारा संचालित 1962 की सेवा की संचालन का दायित्व (EMRI) ग्रीन हेल्थ सर्विस को दिया गया है जो कि सुचारू ढंग से अनुपालन कर रही है। डॉ अमर कुमार ने बताया कि एंबुलेंस सेवा 1962 टोल फ्री नंबर पर कॉल करते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच रही है जिससे पशुओं को समय से उपचार मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि यह सेवा प्रतिदिन गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक एवं आवश्यक उपचार तथा आवश्यक दवाइयां मुहैया कराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा सुबह 10:00 से लगाकर रात्रि 8:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। ग्राम पंचायत सरैया की पशुपालक शारदा देवी ने बताया कि उनकी गाय बीमार है ।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम द्वारा सकुशल गाय का इलाज कर संबंधित दवाएं निर्गत कराई गई डॉक्टर ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा पशुओं के बीमार होने पर उपचार हेतु 1962 मोबाइल वेटनरी सेवा का लाभ लें जो कि सरकार की मंशा के अनुरूप काम कर रही है।