Up महराजगंज: फरेंदा में शिक्षण संस्थान शिक्षा देने के नाम पर खुल्लम खुल्ला खेल रहा खेल, जूनियर की मान्यता लेकर इंटर तक चला रहे क्लास-डबल इंजन की सरकार-फिर भी फरमान फेल

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगज – फरेन्दा में शिक्षण सस्थान शिक्षा देने के नाम पर खुलम् खुला खेल चल रहा है । जूनियर के मान्यता पर इन्टर तक की क्लास चलाई जा रही है। 10वी 12वी के छात्रों को अन्य मान्यता प्राप्त विघालय से नामांकन करा कर परीक्षा दिलाया जाता है। जिसकी जानकारी अभिभावको को नही बाद में उनसे परीक्षा दिलाने के नाम पर पैसो की अतिरिक्त वसूली की जाती है।

विश्वस्त सूत्र बताते है की कुछ ऐसे भी कालेज है जो मान्यता तो ले लिए है लेकिन जो मानक के लिए भूमि होना चाहिए वह भी नही है । विद्यालय के पास मानक के अनुरूप जमीन खेल के मैदान . अध्यापक की कमियों और खामिया है . कम जमीन मे ऊंची ऊंची बिल्डिग और दर्जन भर गाड़ियाँ खडी कर अच्छी शिक्षा देने के नाम पर बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया ही जा रहा है । वही अभिभावक अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा व उज्जवल भविष्य बनाने के नाम पर ठगे जा रहे है ।


सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद गैरकानूनी कार्यो पर रोकथाम व अकुश नही लगता दिखाई दे रहा है। हर सत्र में इस तरह नये नये गैर मानक के शिक्षण संस्थान शहर कस्बा देहात में खुल रहे है। इस खेल में जिले के अधिकारी के जानकारी को नजर अन्दाज नही किया जा सकता है। आखिर कब तक मनमानी फीस महगी किताब ड्रेस के नाम लूट का खेल चलता रहेगा । कब सरकार चेतेगी उनके अधिकारी कब अपनी पद की जिम्मेदारी निभायेगे ।

इस संबध में जिला बिद्यालय निरीक्षक महराजगंज का कहना है की जांच के लिए टीम गठित किया गया है ।जल्द ही जांच कराकर होगी कार्रवाई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]