हिन्दी दैनिक समाचार पत्र का पत्रकार रूधौली नगर पंचायत में स्थित कर्बला पर गंदगी को लेकर प्रकाशन किया खबर:सपा चेयरमैन छपी खबर की खुन्नस को लेकर किया मारपीट-पुलिस ने दर्ज किया केस

सपा चेयरमैन की दबंगई, ब्रेकिंग खबर चलाने पर पत्रकार को पीटा दी जान से मारने की धमकी

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती



बस्ती। जनपद के रुधौली नगर पंचायत क्षेत्र में कर्बला पर स्थित गंदगी के क्रम में हिंदी दैनिक जनहित सत्ता के पत्रकार अनूप बरनवाल ने स्वच्छ भारत मिशन के हित में खबर क्या चलाई, की चेयरमैन आग बबूला हो पत्रकार अनूप बरनवाल की लाठी डंडे से जमकर की पिटाई।


आपको बताते चलें कि नगर पंचायत रुधौली के वार्ड नंबर 1 अंबेडकरनगर नगर पंचायत रुधौली थाना रुधौली के पत्रकार अनूप बरनवाल ने प्रभारी निरीक्षक थाना रुधौली को शिकायती पत्र देते हुए बताया की कर्बला के पास गंदगी को लेकर पत्रकार द्वारा ब्रेकिंग खबर चलाई थी जिसे लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद, आज्ञाराम चौधरी, प्रेम प्रकाश पटेल व ड्राइवर राजकमल कर्बला के पास पहुंचकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए गाड़ी से हाथी व डंडा निकाल कर मारे पीटे है।

तथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त पत्रकार का मोबाइल फोन व गले में पहनी हुई चैन छीन लिए हैं तथा उक्त दबंग चेयरमैन ने कहा कि तुम्हारे जैसे पत्रकारों की पत्रकारिता छुड़ा दूंगा तथा रुधौली का कोई भी व्यक्ति तुम को बचा नहीं पाएगा ऐसा कहते हुए जान से मार देने की धमकी दी। पूरे मामले में पत्रकार अनूप बरनवाल ने प्रभारी निरीक्षक थाना रुधौली को शिकायत पत्र में धीरसेन निषाद आज्ञाराम चौधरी प्रेम प्रकाश पटेल वार्ड ड्राइवर राजकमल के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

उक्त प्रकरण के संदर्भ में जब मीडिया टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना रुधौली संजय कुमार से मामले की जानकारी की तो उन्होंने बताया मामले में 323,392,504,506 धाराओं के साथ अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment