डीएम की अध्यक्षता में 14वर्ष की सजा पूरी कर चुके कैदियों की समय पूर्व रिहाई पर बैठक;डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से कारागार का किया निरीक्षण

गजेंद्र नाथ पांडेय

महराजगंज, 27 जुलाई 2023, जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में 14 वर्ष की सजा पूरी कर चुके कैदियों की समय पूर्व रिहाई पर बैठक की।


बैठक में प्रोबेशन अफेंडर ऐक्ट-1938 के अंतर्गत जिलास्तरीय समिति ने फॉर्म-ए के तहत प्रस्तुत 01 आवेदन पर विचार किया। कैदी के आचरण, जुर्म की प्रकृति, कैदी की भूमिका जैसे विभिन्न बिंदुओं पर विचार करने के उपरांत समिति ने मा. उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के दृष्टिगत प्राप्त आवेदन पर अपनी संस्तुति प्रदान की।


इसके उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। अवयस्क बंदियों के बैरक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आगे पढ़ाई के इच्छुक बंदियों के शिक्षण की व्यवस्था करने का निर्देश किया। उन्होंने सभी बैरकों व बंदियों के नियमित जांच व परिवारजनों से मुलाकात के दौरान विशेष सतर्कता रखने के लिए भी कहा।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, प्रोबेशन अधिकारी डी.सी. त्रिपाठी, जेलर आदित्य सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared