निपुण लक्ष्य, नामांकन, स्कूल रेडिनस एवं चहक कार्यक्रम पर चर्चा
बीआरसी लक्ष्मीपुर सभागार में शिक्षक संगोष्ठी में उपस्थित शिक्षक
***उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आयोजित किया संगोष्ठी
बीआरसी लक्ष्मीपुर सभागार मे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षक संगोष्ठी बृहस्पतिवार को करीब 3 बजे आयोजित की गई। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हए नामांकन लक्ष्य, डीबीटी, निपुण भारत, एफ एल एन, स्कूल रेडिनस, चहक कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा किया। विद्यालय के उक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने के सभी शिक्षक सरकार की मंशा के अनुसार नामांकन पर जोर दें।
डॉ शर्मा ने कहा कि हमारे विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों में जो नामांकन का लक्ष्य निर्धारित है, उस पर सभी शिक्षक प्रधानाध्यापक तथा शिक्षा मित्र जी जान लगा दें। एक एक परिवार में पहुंचकर जो बच्चे कहीं भी नामांकित नहीं है, उनका नामांकन अपने विद्यालय में करते हुए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। नियमानुसार बच्चों को निर्धारित समय में निपुण बनाते हुए ब्लाक को नम्बर एक पर लाएं। प्रेरणा पोर्टल, डीबीटी के अधूरे काम को सभी शिक्षक प्रधानाध्यापक तथा शिक्षा मित्र पूर्ण कराने में जी जान लगा दें। एक एक परिवार में पहुंचकर जो बच्चे कहीं भी नामांकित नहीं है, उनका नामांकन अपने विद्यालय में करते हुए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।
जिससे नामांकन का लक्ष्य विकासखंड का पूरा हो जाए। साथ ही जितने भी नए नामांकन हैं अथवा विकासखंड में जो भी बच्चे परिषदीय विद्यालय में नामांकित हैं, उनका रजिस्ट्रेशन आवश्यक रूप से निर्धारित समय सीमा के अंदर कर लिया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है। एक शिक्षक की भूमिका शिल्पी की है। ऐसे में हम नन्हे मुन्ने बच्चों को दुलारते हुए उन्हें प्यार देंगे, तो निश्चित तौर पर वह बच्चे आप से जुड़कर प्रतिदिन विद्यालय आएंगे।
जरूर प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के दशा और दिशा में आमूलचूल परिवर्तन होगा, लेकिन शिक्षक अपनी भूमिका पहचाने। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ शर्मा का शिक्षकों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष सुदामा चौहान, मो. जावेद खान, विकास नरायन मिश्र, डॉ. प्रभुनाथ गुप्त, ध्रुवनारायण गुप्त, शीला वर्मा, लालचन्द गुप्त, दिनेश यादव, डॉ. देवेंद्र राव,शैलेष मिश्रा, सुरेश, रामकृपाल, रविन्द्रनाथ पाण्डेय, राधेश्याम गुप्त, प्रवीण, रवि शुक्ल, मुकेश आदि उपस्थित रहे।