मदरसे में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं से सम्बन्धित डाटा फीड कराना अनिवार्य: अर्जुन यादव की रिपोर्ट

*मदरसे में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं से सम्बन्धित डाटा फीड कराना अनिवार्य*

*देवरिया, (सू0वि0), 25 जुलाई।* जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि रजिस्ट्रार / निरीक्षक, उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा प्रदेश स्तर पर संचालित राज्यानुदानित मदरसा, आधुनिकीकरण योजना से आच्छादित एवं मान्यता प्राप्त मदरसों सभी को यू-डायस + पोर्टल पर आधार नम्बर आधारित छात्रों की संख्या से सम्बन्धित डाटा फीड किये जाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये हैं।


जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि जनपद देवरिया के मदरसा पोर्टल पर लॉक सभी 123 मदरसो द्वारा अपने-अपने मदरसे में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं से सम्बन्धित डाटा फीड किये जाने के निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से निर्गत पत्रों को व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से पूर्व में ही दी जाती रही है, किन्तु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त कराये गये अद्यतन रिपोर्ट से यह ज्ञात हुआ है कि अभी भी जनपद के कतिपय मदरसों द्वारा या तो यू-डायस+ पोर्टल पर छात्रों से सम्बन्धित डाटा फीडिंग का कार्य आरम्भ ही नहीं किया गया है अथवा आरम्भ किया गया है मात्र 25 से भी कम छात्र / छात्राओं से सम्बन्धित डाटा ही फीड कराया गया है। जिससे जिले की रैकिंग अत्यन्त कम है।


जनपद में संचालित सभी मान्यता प्राप्त मदरसों को उन्होंने अवगत कराया है कि वे यू-डायस + पोर्टल पर अपनी संस्था में अध्ययनरत सभी छात्र / छात्राओं का डाटा शत-प्रतिशत तत्काल प्रभाव से फीड कराना करना सुनिश्चित करें एवं उन्हें पूर्ण करते हुए उसकी सूचना कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को एक सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिन मदरसों द्वारा एक सप्ताह के पश्चात भी यू-डायस + पोर्टल पर अपनी छात्र संख्या की फीडिंग नहीं आरम्भ की जायेगी। उन्हें यह मानते हुए कि ये मदरसे वर्तमान में असंचालित है, उनके विरूद्ध यथोचित कार्यवाही करते हुए रजिस्ट्रार / निरीक्षक, उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ को मान्यता प्रत्याहरित करने सम्बन्धी सूचना प्रेषित कर दी जायेगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व मदरसा प्रबन्धक / प्रबन्ध तंत्र का होगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]