गजेंद्र नाथ पांडेय-हेड-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
पुरंदरपुर पुलिस ने मंगलवार को दिन में न्यायालय का वारंट तामील के दौरान तीन वारंटी को अलग अलग समय पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया
मंगलवार को पुरंदरपुर एसओ पुरूषोत्तम राव की पुलिस टीम ने अलग अलग मामले अलग अलग गांव के तीन वारंटी को मंगलवार को घर से गिरफ्तार किया।तीनो वारंटी पर न्यायालय में अलग अलग केस चल रहा था। लेकिन न्यायालय में उपस्थित नही हो रहे थे।जिस पर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने वारंट तामील के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
निरहु पुत्र मुदरी रजापुर टोला काशीपुर, फुलचंद पुत्र बनारसी हरिजन निवासी सूरपार टांगिया व विंध्याचल पुत्र चिन्नी निवासी राजधानी थाना पुरंदरपुर को न्यायालय के वारंट तामील के दौरान गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ न्यायालय भेज दिया।