Breaking news: यमुना नदी में मिली डांल्फिन मछली को खा गए मछुआरे-बन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज-एक हिरासत में चार फरार-सोशल मिडिया पर वायरल फोटो

गजेंद्र नाथ पांडेय-हेड-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

यूपी के कौशाम्बी जनपद के पिपरी थाना के क्षेत्र के एक गांव पांच मछुआरों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर एक मछूआरे को पुलिस हिरासत में ले लिया है ।चार मछूआरे फरार चल रहे है ।

यमुना नदी में मिली डाल्फिंस मछली को मारकर खा जाने के मामले में पाच मछुआरों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत बन विभाग ने केस दर्ज करा कर मछुआरों की तलाश शुरू करा दिया है ।जब की एक मछुआरा हिरासत में है।

कौशांबी यमुना नदी में तीन दिन पहले मछुआरों की जाल में डाल्फिंस मछली फस गई थी।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल्फिंस मछली को लेकर जाने का सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।जिस बन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जांच के लिए गांव में पंहुच गए।

बन विभाग के कर्मचारियों के छानबीन में पाच मछुआरो का नाम सामने आया । जिससे पांच मछुआरों के नाम से बन विभाग कर्मचारियों ने बन विभाग दरोगा के तहरीर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस पुलिस में दर्ज कराकर राहत का सांस लिया।

कौशांबी जनपद के पिपरी थाना के गांव नसीरपुर गांव का मामला है । पुलिस एक मछूआरे को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दिया है । जबकि चार मछूआरे फरार चल रहे को पुलिस व वन विभाग के कर्मचारी तलाश शुरू कर दिया है ।

Leave a Comment