देश के सीमा सुरक्षा की सेवा के लिए फर्जी भर्ती बताकर माता पिता समेत स्थानीय लोगों को धोखा देने के साथ ही एक युवक ने अपने शिक्षको को भी धोखा दिया था ।उसका स्वागत गांव ग्रामीणो समेत जिस कालेज में पढाई लिखाई किया था।उस स्कूल के शिक्षको ने भी खूब स्वागत करने के साथ सराहा है । युवक का नाम उत्कर्ष पांडेय है ।जिसे संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार कर लिया गया।
यूपी लखनऊ के चिनहट से एक युवक को यूपी एसटीएफ व मिलेट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की संयुक्त कार्यवाही कर एक बड़े जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । जालसाज करने वाला युवक अपने को फर्जी लेफ्टिनेंट बनकर सैकड़ों बेरोगार युवक को सेना में नौकरी दिलाने का झासा देकर ठगी कर रहा था ।
उत्कर्ष पांडेय के जाल से माता पिता व शिक्षक भी नही बचे:किया था स्वागत-उत्कर्ष पांडेय के माता-पिता रिश्तेदार व ग्रामीणो फ़र्ज़ी लेफ्टिनेंट बनकर जब घर पंहुचा तो असली लेफ्टीनेंट समझ कर खूब किया स्वागत ।यंहा तक वह जिस स्कूल में पढ़ा वहा के शिक्षकों ने स्वागत समारोह आयोजन कर खूब किया था स्वागत
फर्जी लेफ्टिनेंट बन उत्कर्ष पांडेय पढ़े लिखे बेरोगार युवाओ को वायु सेना में नौकरी दिलाने व भर्ती कराने के लिए विभिन्न तरीकों से जालसाजी कर लाखो का ठगी किया।जिसका भनक यूपी एसटीएफ को लग गया। यूपी एसटीएफ पीछे पड़ गई।
आखिर फर्जी लेफ्टिनेंट बना उत्कर्ष पांडेय संयुक्त कार्यवाही में लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हो गया: मिलेट्री इंटेलिजेंस व यूपी एसटीएफ ने फर्जी लेफ्टिनेंट बने उत्कर्ष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही परिजनों के पैरतले जमीन खिसक गया।