लक्ष्मीपुर। लक्ष्मीपुर प्रखंड के ग्राम महदेवा बसडीला में आज बजरंगदल के गठन हेतु एक बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री चंद्र प्रकाश मिश्र ने आज देश के विरुद्ध आसन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए परिषद और बजरंगदल की स्थापना पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत को अखंड भारत बनाकर विश्व गुरु के स्थान पर पुनर्स्थापित करने के लिए नशामुक्त,चरित्रवान,अनुशासित,सामर्थवान,बलवान युवाओं की आवश्यकता है,जिसके माध्यम से राष्ट्र प्रथम की सोच वाले समाज का निर्माण करना हमारी बड़ी जिम्मेदारी है।
विभाग मंत्री ने यह भी बताया कि जब जब जिस क्षेत्र में हिन्दू घटता है,वहां पर अशांति और राष्ट्रघाती ताकतें अपना सिर उठाने लगती है,इसका उदाहरण कश्मीर,केरल,पश्चिम बंगाल,मणिपुर आदि में देखने को मिल रहा है,यह देश सबसे अधिक युवा शक्ति वाला राष्ट्र है कुछ राष्ट्रघाटी तत्वों द्वारा हिंदू समाज को भिन्न-भिन्न जातियों में बांटकर सनातन को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।
जिसको रोकने की जिम्मेदारी हमारी है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे विभाग संरक्षक हरिकेश चंद्र पाठक ने उपस्थित समाज का आह्वान किया कि वे हिन्दू प्रतीक चिन्हों,विशेषकर तिलक,शिखा,कलावा का उपयोग अवश्य करें,घर पर भगवा,आंगन में तुलसी,मंदिरों में एकत्रीकरण अवश्य करें,घर के बच्चों,बेटिओं में संस्कार डालने का प्रयास करें।
इस अवसर पर बैठक के आयोजक जिला सहसंयोजक आयुष राय ने ग्राम संयोजक कमल दिवाकर,सहसंयोजक अजीत चौरसिया, मिलन प्रमुख कन्हैया यादव, प्रशिक्षण प्रमुख सुरेश गौड़, कॉलेज प्रमुख मनीष चौरसिया, गोरक्षा प्रमुख सत्येंद्र पासवान, सुरक्षा प्रमुख शिवम चौधरी आदि को पदों पर मनोनीत किया गया । इस अवसर पर विहिप के जिला उपाध्यक्ष रामसहाय पांडे ,जिला संयोजक सूरज मद्धेशिया ,जिला सहसंयोजक सत्यम सोनी, मनीष गौड़ ,राम सिंह कुर्मी, श्याम सुंदर विनय ,सोनू चौधरी ,सतीश मौर्य, प्रदीप यादव, नितिन चौरसिया, कृष्णा सिंह ,आलोक चौधरी,राहुल जायसवाल सहित बड़ी मात्रा में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।