यूपी महराजगंज: फरेंदा ब्लाक के ग्राम पंचायत मनिकौरा में मिला शासन के गाइड लाइन पर अमृत सरोवर,पौध संरक्षण केंद्र-साशन के सचिव गदगद-बोले इसे और सुंदर बनाए

गजेंद्र नाथ पांडेय-हेड-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में जारी गाइड लाइन के अनुसार अमृत सरोवर व पौधसंरक्षण केंद्र पर पंहुचे नियुक्त शासन से सचिव।जिसे देखे प्रधान प्रतिनिधि समेत बीडीओ को बधाई देने के साथ ही उसे और सुंदर रुप देने के लिए निर्देश दिया।

प्रदेश सरकर के निर्देश पर शनिवार को दिन में प्रदेश भर में बृहद पौधरोपण करने का फरमान जारी था।जिसके लिए एक सप्ताह से जिला के उच्चाधिकारियों से लेकर बिकास खंड अधिकारी समेत ग्राम प्रधान मुर्तरुप देने के लिए तैयारी मे लगे हुए थे । इतना ही नही प्रदेश के मंत्री विधायक सांसद व शासन से सचिव भी लगाए गए थे निरीक्षण समेत पौध रोपण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए। जिससे प्रदेश में पौधरोपण सफल हो सके ।

महराजगंज जनपद में नियुक्त शासन से प्रबंध निदेशक राज्य बिद्युत उत्पादन निगम गुरू प्रसाद समेत विभाग के उच्चाधिकारी शनिवार को दिन में फरेंदा विकास खंड के ग्राम पंचायत मनिकौरा में पंहुचे।बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सबसे पहले बने अमृत सरोवर के पास पौध संरक्षण स्थल का फीता काटकर लोकार्पण किया।

250 तरह के पौध संरक्षण केंद्र में बतौर मुख्य अतिथि ने फलदार पौध का पौधरोपण करने के बाद अमृत सरोवर का निरीक्षण व अमृत सरोवर पर बने मंदिर को देखकर खूब गदगद हुए ।मुख्य अतिथि को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन पर अमृत सरोवर व पौध संरक्षण केंद्र समेत तमाम तरह का विकास पर योजना मिला । जिससे प्रधान प्रतिनिधि कौश कुमार चौधरी व खंड बिकास अधिकारी अमरनाथ को बधाई भी दिया।

मुख्य अतिथि ने अमृत सरोवर को देखने के बाद प्रयाप्त स्थल होने से बीडीओ समेत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को अमृत सरोवर पर और विकास कराने का निर्देश दिया। जिससे और सुंदर लगे। उन्होंने गांव के तमाम लोगो से रूबरू होते हुए विकास से संबंधित संवाद भी किया। मनरेगा मजदूरों समेत तमाम तरह के चल रहे गरीबों के लिए योजनाओ के संबध में जानकारी देने के साथ ही यह भी कहा योजना का संचालन सही तरीके से होगा तो गांव का विकास होगा।

इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, वीडियो अमरनाथ पांडेय, एडीओ पंचायत वीरेंद्र यादव , सचिव संतोष यादव, ग्रम प्रधान प्रतिनिधि कौशकुमार चौधरी, ए एन एम शीला,सीएचओ रेनू यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे है।

Leave a Comment