महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक पर नव नियुक्त बिकास खंड अधिकारी क्षेत्र के ग्राम पंचायत में स्थित एक बृहद गौशाला केंद्र पर पंहुच कर निरीक्षण करने के साथ ही गौ सेवक को आवश्यक निर्देश दिया है।
नवागत बीडीओ लक्ष्मीपुर अमित मिश्र बुधवार को दिन ब्लाक मुख्यालय पर कार्य को निपटाने के बाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया में स्थित बृहद गौशाला केंद्र पर पंहुच कर गौ माता का देखा हाल ।
गौ शाला पर उपस्थित गौ सेवक को साफ सफाई व मच्छर से बचाव व भोजन में हरा चारा आदि शामिल करने का निर्देश। बीडीओ निरीक्षण में कहा गौ सेवा में किसी तरह की लापरवाही न हो ।