यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहर व कस्बो को सुरक्षित रखने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है की सार्वजनिक परिवहन वाले वाहन व चालक का सत्यापन करना आवश्यक है ।तभी सेफ सिटी कल्पना किया जा सकता है ।जांच में किसी प्रकार से लापरवाही न करने निर्देश दिया है ।
सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिए है नगर विकास विभाग और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से मिलकर सभी नगरो व कस्बो में चल रहे ई-रिक्शा,आंटो,टेम्पू आदि वाहन चालकों का विधिवत पुलिस वेरिफिकेशन करे । इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश जारी किया है की सभी नगरो में ई-रिक्शा का रूट तय किया जाए।यह भी निश्चित करे वाहन में नियम के अनुसार ही सवारी को बैठाया जाए । जिससे सवारी क़ो किसी तरह से समस्या पैदा न हो।
सीएम ने अपने फरमान मे यह भी जारी किया है किसी भी शहर व कस्बा किराया लेकर कोई ब्यक्ति रह रहा है तो किराएदारों की पुरी जानकारी स्थानीय थाने में रहना जरूरी है । जिससे पता चल सके की किराए पर रह रहा ब्यक्ति कौन सा काम कर रहा है ।वह कहा का रहने वाला है ।इस लिए जानकारी रखना पुलिस विभाग व स्थानीय थाना की जिम्मेदारी है।
सेफ सिटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए सार्वजनिक परिवहन वाले वाहन चालकों का सत्यापन आवश्यक है। ऐसे में टैक्सी, ई-रिक्शा, ऑटो, टेम्पो आदि वाहन चालकों का विधिवत पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए।