यूपी सीएम योगी का सौ टके का फरमान प्रदेश के पुलिस महकमा के लिए जारी हो गया है ।वास्तव में अगर इस फरमान का आदेश सही तरीके से हो पालन हो तो फरियादियों को मिलेगा त्वरित न्याय। फरियादियों की भागदौड़ भी कम होगा।
यूपी पुलिस जंहा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गांव शहर व कस्बो में आप्रेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए प्रचार प्रसार खूब जोर-शोर से कर रही थी ।वही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीसीटीवी कैमरा को प्रदेश के सभी थाने में लगाने फरमान जारी कर प्रदेश के जनता पक्ष में हैट्रिक लगा दिया है।
प्रदेश के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इसके संबंध में एक ‘स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर’ तैयार करें। यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता के साथ कराया जाए। थानों में जहां जनसुनवाई होती हो, वहां कैमरे जरूर लगें। सभी कैमरों की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए।
प्रत्येक माह में एक बार जनपद स्तर पर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व दिव्यांगजन के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करें। उनकी समस्याएं सुनें, यथोचित समाधान करें। सफल महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, दिव्यांगजन की पहचान कर उन्हें रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें। यह प्रयास अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनेगा।