यूपी के योगी सरकार में आबकारी नीति का फरमान महराजगज में सरकारी देशी शराब के अनुज्ञापी ताख पर रख मनमानी करने में लगे हुए है ।अगर प्रदेश सरकार आबकारी विभाग को छोड़कर जाच किसी अन्य एजेंसियों से कराए तो पोल खुलेगा ।जब की मामले को लेकर जिम्मेदार अधिकारी मौन है ।
महराजगंज जनपद के सरकारी देशी शराब के दूकानदार अलग अलग समय पर देशी शराब का अलग अलग रेट निर्धारित कर धड़ल्ले से अधिक कीमत पर विक्री कर रहे है।जब की विश्वस्त सूत्र बताते है की इस बात की जानकारी विभागीय अधिकारियों को है ।इस लिए कार्रवाई करने के बजाए मौन धारण कर रखे है ।
जनपद के तमाम सरकारी देशी शराब के दूकान पर अनुज्ञापी के द्वारा रखे गए मुनीव सुबह 6बजे से लेकर दिन के 11बजे तक 54 रूपए का बंटी बबली शराब 60रूपए से लेकर 65 रूपए में बिक रहा है ।जिसका चर्चा काफी दिनो से चल रहा है ।जिसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों तक है । विभागीय अधिकारी भी जानते है । लेकिन सरकारी देशी शराब के दूकान पर चल रहे खेला को लेकर मौन है ।
जिसका नजारा गोरखपुर सोनौली हाइवे के ओबरब्रिज से लगभग 150 मीटर की दूरी पर स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान मोहनापुर ढाला पर देखने को मिल रहा है ।इस दुकान पर दिन में 11 बजे के बाद देर रात्रि तक 54रूपए का बंटी बबली 55 पर रूपए पर धड़ल्ले से बिक रहा है । इतना ही शराब बिक्री का नियम बताकर दुकान के मुनीव के सुबह 6बजे से लेकर 11बजे तक आवश्यकता से अधिक कीमत लेकर बिक्री किया जाता है ।
जब सरकारी देशी शराब का उपभोग करने वाले ग्राहक मुनीव से रेट की बात करते है तो उपभोग करने वाले लोगो के अनुसार मुनीव कहता है कि मालिक ने जो आदेश दिया है हम उसी रेट पर विक्री कर रहे है ।अधिक कीमत पर विक्री की जानकारी विभाग को है लेकिन विभागीय अधिकारी मौन है ।
अगर महराजगज में सरकारी देशी शराब की दूकान पर बिक्री व रेट को लेकर किसी अन्य एजेंसियों के द्वारा जांच हो तो पोल खुलेगा।उपभोग करने वाले कितने लोगो का एक एक रूपया बचेगा।अधिक कीमत पर सरकारी देशी शराब की बिक्री कर शराब से मिलने वाले कमीशन से अतिरिक्त लगभग 2 से तीन हजार रूपए को प्रत्येक दिन उपभोक्ताओं के जेब से निकाल ले रहे है।
इस संबध में जब जिला आबकारी अधिकारी महरू के दूरभाष नंबर पर संर्पक किया गया तो रिंग बजता रहा । लेकिन नंबर रिसीव नही किया।