महराजगंज जनपद में एक कच्चा मार्ग सड़क का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था फोटो।सड़क पर जेसीबी मशीन से सड़क पटाने का ।जिसका चर्चा ब्लाक से लेकर जिला तक खूब चल रहा था ।भारत सरकार का महत्वपूर्ण योजना जब है मनरेगा तो कच्ची सड़क पर केसै काम हुआ जेसीबी मशीन से।लोग क्यास लगा रहे थे जेसीबी मशीन से हुआ सड़क पर काम ।कही भूगतान न हो मनरेगा योजना से । देखें मामला आया जांच पड़ताल में कुछ और ।
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाके ग्राम पंचायत सोनवल का सड़क पर जेसीबी मशीन से काम कराने फोटो बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा था।सच भी है वायरल फोटो । जेसीबी मशीन से काम भी हुआ है । लेकिन इस कार्य पर किसी सरकारी योजना से भूगतान नही हुआ है। बल्कि काम सार्वजनिक रूप से हुआ है ।
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत में चकबनंदी का कार्य चल रहा है । चकबंदी विभाग के द्वारा चको से जमीन कटौती कर किसानो के आने-जाने के लिए चकमार्ग को छोड़ा गया है ।जिस पर गांव के कुछ लोगो का एतराज चल रहा था ।कुछ चाह रहे थे की सार्वजनिक सड़क बने । जिससे किसानों को अपने जमीन पर आने जाने के लिए सुबिधा मिले। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा सड़क बनाने में विवाद हो सकता था।
चकबंदी विभाग ने सीमांकन कर सड़क का किया चिन्हांकन:हल्का लेखपाल ने जेसीबी से सड़क पटा दिया-हल्का लेखपाल ने सार्वजनिक सड़क जेसीबी से पटाकर सार्वजनिक रूप से ग्रामीणो को सौप दिया।
अगर मनरेगा योजना से हुआ होता सड़क का निर्माण: मनरेगा मजदूरों को मिलता रोजी व मजदूर-ग्राम पंचायत सोनवल में सैकड़ों मनरेगा योजना के कार्डधारक मजदूर है।अगर ग्राम प्रधान मनरेगा योजना से कराई होती काम तो सैकड़ो मजदूरो को मिलता रोजगार। लेकिन लेखपाल ने जेसीबी मशीन चलाकर मनरेगा मजदूरों का छीन लिया रोजगार।