यूपी के जौनपुर के जनपद में एक परिवार के पांच लोगो का हुआ दर्दनाक मौत को लेकर पुरे जनपद को झकझोर कर रख दिया है ।जनपद के पुलिस के उच्चाधिकारियों से लेकर स्थानीय पुलिस बड़े घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है
जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं थाना के जयरामपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगो की दर्दनाक मौत होने का मामला प्रकाश में आया है ।।मौत की सूचना स्थानीय लोगों ने मड़ियाहूं पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मड़ियाहूं के थानेदार जनपद के उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ ही घटना स्थल पर पंहुच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शवो को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है ।
घटना के संबध में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि पहले पति ने अपनी पत्नी को राड से मारकर हत्या कर दिया।उसके बाद अपने तीन बच्चे की हत्या करने के बाद स्वय आत्महत्या कर लिया। पुलिस तो सूचना मिलते ही मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए भेज दिया है
लेकिन एक सवाल पैदा पति के लिए पैदा हो जा रहा है की आखिर यह कदम क्यों उठाया? पत्नी व तीन बच्चो का हत्या करने के बाद स्वयं आत्महत्या कर लिया।