सरयू बैराज परियोजना की निर्माधीन कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी लिंक मार्ग पर पुल निर्माण में लगाया चूना:डबल इंजन की सरकार में मानक का खुल रहा पोल-जनप्रतिनिधि से लेकर परियोजना के जिम्मेदार चुप

गजेंद्र नाथ पांडेय-हेड-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

बलरामपुर व सिद्धार्थनगर जनपद से सरयू बैराज परियोजना के जिम्मेदार अधिकारियों समेत कार्यदाई संस्था ने मलाई काटने के बाद महराजगज जनपद के नागरिकों को मुसीबत में डालकर चलते बने है ।जिसका नजारा लिंकमांर्ग पर बने पुल से देखने को मिल रहा है ।जनपद के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि से लेकर सरयू परियोजना के जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए है ।जब की डबल इंजन की सरकार होने के बाद महराजगज में मनमानी देखने को मिल रहा है ।

यूपी के बलरामपुर जनपद व सिद्धार्थनगर से सरयू बैराज परियोजना का संचालन व निर्माण डबल इंजन की सरकार में शुरू हुआ है । लेकिन दो वर्ष से अधिक समय बित रहा है । परियोजना के जिम्मेदार अधिकारी व कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा पीडब्ल्यूडी सड़क पर पुल निर्माण के गुणवत्ता को लेकर महराजगज जनपद में दुर्घटना के लिए न्यौता देकर चल दिया गया है।

गोरखपुर सोनौली हाइवे से निकलने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क मनिकौरा से ताल्ही महादेव मार्ग को जोड़ते हुए जिला मुख्यालय महराजगज को जोड़ता है । रानीपुर चौराहा से निकलने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क जनपद गोरखपुर सोनौली व गोरखपुर ठुठीबारी हाइवे के सड़क को जोड़ने के साथ महराजगज जिला मुख्यालय को जोड़ता है ।इसी तरह देवपुर से काशीरामहदेवा व मोहनपुर ढाला से समरधीरा को जोड़ता है ।

इन सड़को पर सरयू बैराज परियोजना की नहर पुल निर्माण कर परियोजना के कार्यदाई संस्था के द्वारा कराया गया है ।लिकिन पुल निर्माण में पीडब्ल्यूडी सड़क पर भारी अनियमितता किया गया है । जिम्मेदार अधिकारी व ठेकेदार पुल के अगल बगल सड़क तोड़ कर पीच नही बनाया पुल के उपर समेत मिटटी व इट के टूकड़ों को एक मे मिलाकर खड़रबड़र की स्थिति में छोड़ कर चल दिए है ।

गर्मी के मौसम में गडढ़ा युक्त पुल को तो किसी तरह से लोग निकल जाते थे। लेकिन बरसात में पुल के किनारे गडढ़ा में पानी हो गया है सड़क कचड़ा में तब्दील हो चुका है । जिससे इन सड़को पर सरयू बैराज परियोजना के द्वारा निर्माण कराए पुल पर राहगीर गीर कर घायल हो जा रहे है । परियोजना के ठेकेदार,जेई, एई समेत जिम्मेदार अधिकारी पुल निर्माण का न मानक बोर्ड लगाया और नही लागत का लगाया जिससे पता चल सके आम नागरिक को पीडब्ल्यूडी सड़क पर किस मानक के तहत सरयू वैराज परियोजना के द्वारा पुल का निर्माण कराया जाएगा।

महराजगंज जनपद में जनप्रतिनिधियों से विकास समेत जनता प्रमुख समस्या को लेकर कोई विशेष मतलब नही दिखाई दे रहा है ।चूकि इन्हे जनता के बीच में कभी कभी आना रहता है ।वह भी हाइवे मार्ग से चौराहा पर। जरूरतमंद ब्यक्ति जाकर मिलकर वापस चला आता है ।अगर जनप्रतिनिधि बराबर गांव में जनता के बीच में चलते तो सड़क गडढा का समस्या जरूर दिखाई देता ।सड़क व चौराहों पर सरकार के योजना व‌ विकास की बात करते है । लेकिन हकीकत कुछ जमीन पर और है । जनप्रतिनिधि जनता के समस्या को लेकर अधिकारियों से बात तक नही कर पा रहे है।इस लिए जिम्मेदार मनमानी तरीके से निर्माण कर मुसीबत भरी राह व पुल बना दे रहे है ।

जब की पीडब्ल्यूडी विभाग से जब इस संबध में बात किया जा रहा है तो यह बताया जा रहा है । सरयू वैराज परियोजना के कार्यदाई संस्था के द्वारा तोड़े गए सड़क व पुल निर्माण कराने का बांड भरा गया है ।इसके मरम्मत व निर्माण के लिए कोई बजट हमलोगों शासन स्तर से नही मिला है ।यह जिम्मेदारी परियोजना के जिम्मेदार जेई एई व कार्यदाई संस्था का है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared