भारत सरकार का प्रमुख योजना मनरेगा: रोजगार सेवक,प्रधान,एपीओ समेत जिम्मेदार अधिकारी अधिकारी की दुस्साहस:पानी भरे तालाब में मनरेगा मजदूरों का लगा रहे हाजिरी-Breaking news Basti

भ्रष्टाचार, पानी से भरे तालाब में 30 मनरेगा मजदूरों की लग रही फर्जी हाजिरी

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती


बस्ती। जनपद के विकासखण्ड दुबौलिया के अर्न्तगत ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर में मनरेगा मजदूरों की हाजिरी का फर्जीवाड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


बताते चलें कि बस्ती जिला के विकासखण्ड दुबौलिया का प्रथम ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर है जहां पर एक साइड पर आनलाइन मनरेगा कार्य चल रहा है जिसमें आनलाइन 30 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लग रही है। विजय शंकर सिंह के घर के दक्षिण कोठ के सामने तालाब की खुदाई एवं सफाई कार्य चल रहा है।

वर्तमान समय में एक साइड को पर 30 मनरेगा मजदूर कार्य कर आनलाइन कार्य कर रहे हैं और एक साइड पर 30 मनरेगा मजदूरों का फर्जी मस्टर रोल जारी है । पानी भरे तालाब सफाई / खुदाई कार्य एवं बरसात के दिनों में मिट्टी कार्य के फर्जी मस्टर रोल पर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है एवं ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा संकेतक है।

ग्रामीणों ने कहा कि यदि ग्राम प्रधान शोभावती देवी द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्य के नाम पर इस प्रकार लूट की जायेगी तो ग्राम पंचायत का विकास कैसे होगा ? ग्राम प्रधान शोभावती देवी के प्रधानी काल की जांच निष्पक्ष रूप से की जाएं तो बहुत बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है। प्रदेश सरकार मनरेगा कार्यों में मनरेगा मजदूरों की हाजिरी आनलाइन रोजगार सेवक / मेट द्वारा लगाया जाता है ।

लेकिन पानी से भरे तालाब की फर्जी आनलाइन मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाना जांच का विषय बना हुआ है । ग्राम पंचायत में दो साइडों पर चल रहे फर्जी मस्टर रोल एवं कार्य के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान शोभावती देवी एवं सचिव से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो ग्राम प्रधान एवं सचिव का फोन रिसीव नहीं हुआ ।

इस सम्बन्ध में प्रभारी बीडीओं दुबौलिया ने मीडिया टीम से कहा कि पानी भरे तालाब का जारी मस्टर रोल जांच कर जीरो होगा एवं बिना मिट्टी कार्य कराये किसी प्रकार का फर्जी भुगतान नही होगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]