लोकसभा चुनाव 2024:हमारा समाज तय करेगा भाजपा के साथ रहना है की नही- निषाद समाज को एससी एसटी में शामिल करने की मांग भी रखा-कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

गजेंद्र नाथ पांडेय-हेड-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा से समझौता कर विधानसभा में महारत हासिल करने वाले निषाद जाति के नाम पर एक बार फिर लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बड़ा ब्यान जारी कर एक नया खेला शुरू कर दिया है । लोकसभा चुनाव को लेकर हमारा समाज पर पासा फेक दिया है।

यूपी विधानसभा चुनाव की तरह 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने एक ब़ड़ा ब्यान जारी किया है ।निषाद ने जारी बयान में कहा की लोकसभा में हमारा समाज तय करेगा की भाजपा के साथ रहना है की नही।

लोकसभा चुनाव को लेकर संजय निषाद ने भाजपा के लिए एक तिकड़ी का पांसा फेंकते हुए कहा है कि निषाद समाज को sc/st में शामिल किया जाए। निषाद ने यह भी कहा है कि सरकार से हम इस बात को लेकर मांग कर रहे है । चूंकि भाजपा ने ही निषाद समाज की समस्यायों को सुना है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared