सीएम साहब: महराजगज में पीएम आवास के लाभार्थी को मिला प्रथम किस्त-महिला ने जेवर बेचा,खेत बंधक रखा-बना दिया पीएम आवास-डीपीआरओ जांच में पात्र को बना दिया अपात्र

गजेंद्र नाथ पांडेय-हेड-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

शासन के निर्देश पर अगर किसी तरह सरकारी योजना का लाभ कुछ गरीब परिवार के लाभार्थी के पास पंहुच जा रहा है ।तो उसे भी जांच में अपात्र घोषित कर दिया जा रहा है जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा।जिसका नजारा महराजगज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत में पीएम आवास के गरीब लाभार्थी के आवास की जांच में डीपीआरओ महराजगज के द्वारा किए गए कार्यवाई को लेकर पीएम आवास के लाभार्थी से देखने को मिल रहा है ।

लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा का रहने वाला एक दिब्यांग के पास दो बेटे व बहू है ।एक बेटा अपना अलग मकान बनाकर अपने बाल बच्चों के साथ रहता है ।जब की दिब्यांग बुर्जुग अपने दूसरे बेटे बहु को रिहायशी झोपड़ी में रहता था ।बेटा गरीबी के कारण बाहर में मेहनत मजदूरी करता है ।

दिब्यांग ससुर के साथ रह रही बहु का ग्रामीणों प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम था । जिसमें उसे पीएम आवास का प्रथम किस्त का चालीस हजार रूपए खाता में आ गया।इस लिए उसके अंदर अपना छत बनाने का उत्साह पैदा हो गया।उसे विश्वास भी होगया की पीएम आवास का पुरा बजट देर सबेर मिलेगा।

पीएम आवास की लाभार्थी महिला ने अपने जेवर बेच दिया।ससुर ने खेत बंधक गांव के एक ब्यकित के पास रख दिया।बाहर में मेहनत मजदूरी कर रहा बेटा ने भी कुछ रूपए भेज दिया। जिससे जिससे पीएम आवास की लाभार्थी ने बरसात शुरू होने से पहले अपने छत के अंदर रहने का अरमान रखते हुए छत को लगा लिया । चूंकि उसे भरोसा था पीएम आवास का दूसरा बजट आएगा तो बंधक रखे गए खेत का हिस्सा छुड़ाकर खेती बारी करेंगी। जिससे खाने पीने के लिए कुछ अनाज मिल जाएगा।

डीपीआरओ महराजगंज पंहुच गए जांच करने तो देखा गरीब विकलांग की बहु प्रथम किस्त के ही बजट बजट पर छत लगा दिया है । जबकि जांच के दौरान छत का शटरिंग लगा हुआ था । लेकिन डीपीआरओ महराजगंज ने दिब्यांग बुर्जुग के लाभार्थी पीएम आवास के पात्र को अपात्र घोषित कर दिया।प्रथम किस्त में मिले रूपए के रिकवरी के लिए नोटिस जारी कर दिया है ।

इस संबध में सीडीओ महराजगंज का कहना की जांच कराकर रिकवरी को रोका जाएगा। महिला को पुरा पीएम आवास का बजट मिलेगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared