यूपी के मैनपुरी में ट्रिपल मर्डर:आपसी रंजिश व रास्ते के विवाद को लेकर चली गोली-एक महिला समेत दो पुरुषों की मौत-घटना को लेकर फैला दहशत

गजेंद्र नाथ पांडेय-हेड-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

यूपी के मैनपुरी जनपद में अपने ही रंजिश को लेकर अपनो के जान के दुश्मन बनकर एक महिला समेत दो पुरूषों को गोली मारकर हत्या कर दिया। जबकि एक महिला गोली लगने से अस्पताल में जीवन व मौत से संर्घष कर रही है ।ट्रिपल मर्डर को लेकर गांव समेत अगल बगल में दहशत बना हुआ है ।घटना स्थल पर पुलिस की छावनी बन गई है।



यूपी में पड़ रहे भीषण गर्मी के बीच मैनपुरी में सोमवार को दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए 3 लोगों की हत्या कर और गर्मी बढ़ा दिया हत्यारोपी। आपसी रंजिश और रास्ते के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक महिला और दो पुरुषों की मौत हुई है। जब की एक महिला गंभीर रूप से घायल है। ट्रिपल मर्डर की इस वारदात के बाद योगी के पुलिस को पसीना ही पसीना निकल रहा है । शांति ब्यवस्था काएम रखने के लिए इलाके में कई थानों के पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

मामला मैनपुरी जनपद के करहल थाना क्षेत्र के नगला अतिराम का है।राहुल यादव का अपने ताऊ के बेटे कायम सिंह से रास्ते और कूड़ा डालने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद राहुल ने गांव के बाहर कायम सिंह को रोककर सरेराह गोली मार दी। इसके बाद वह सीधे अपने ताऊ के घर पहुंचा। वहां उसने अपने ताऊ रामेश्वर दयाल, कायम सिंह के बेटे की पत्नी ममता देवी और परिवार की अन्य महिला सरोजा देवी पर गोलियां चला दीं। इसमें रामेश्वर दयाल और ममता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सरोजा देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।


मौके पर कई थानों के पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने कायम सिंह, रामेश्वर दयाल और ममता देवी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी राहुल यादव मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि परिवार में पहले भी झगड़ा हुआ था। जिसके बाद पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया था ।अगर पुलिस समय कार्रवाई की होती तो शायद ट्रिपल मर्डर नही होता ।

ट्रिपल मर्डर को लेकर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी विनोद कुमार ने इस संबध में बताया की केस दर्ज हुआ है ।हत्यारोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है । मामले में जो भी संलिप्त होगा कार्रवाई होगा ।जांच चल रहा है ।

Leave a Comment