कोल्हुई थाना के कम्हरिया बुर्जुग निवासी दिनेश गुप्ता का शव खून से लथपथ निर्माधीन सीक्स लेंथ सड़क के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में मिला-पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

सोमवार को सुबह में कोल्हुई थाना क्षेत्र नवनिर्माधीन 6 लेंथ हाइवे के समीप एक युवक का खून से लथपथ शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र के लोगो में दहशत हो गया।सूचना पर कोल्हुई पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगज भेज दिया है ।

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव गुरचिहा व कुशहा गांव के सिवान में गोरखपुर सोनौली हाइवे का सड़क नवनिर्माधीन है ।इसी सड़क के समीप ग्रामीणो ने खून से लथपथ एक युवक का शव देख शोर मचाना शुरू कर दिया।

सूचना स्थानीय लोगों ने कोल्हुई पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचे एसओ महेंद्र यादव ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराया।शव की पहचान कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कम्हरिया बुर्जुग निवासी दिनेश गुप्ता के रूप में हुई है ।

पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए स्थानीय लोगो से पंचनामा तैयार कराकर मौत के कारण को जानने के लिए शव को पीएम के लिए महराजगज भेज दिया है ।

Leave a Comment