प्रमुख सचिव ने अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन अनिल कुमार ने तहसील हर्रैया, विकासखंड परसरामपुर के ग्राम बसेवाराय में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, डीएम प्रियंक निरंजन, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी उपस्थित रहें। प्रमुख सचिव ने प्रशासनिक भवन, छात्र-छात्रा हास्टल, बुक स्टोर रूम, लाइब्रेरी, मेस, मल्टीपरपज हाल एवं शौचालय आदि को देखा।
निरीक्षण में उन्होने पाया कि दरवाजों के ऊपर खाली जगह है, जिस पर उन्होने शीशा अथवा जाली लगाने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया।
उन्होने ग्राउण्ड एरिया में मिट्टी को देखते हुए निर्देश दिया कि उक्त स्थान पर इण्टरलाकिंग कराये, जिससे जलभराव आदि की स्थिति ना उत्पन्न होने पाये। उन्होने आगामी बरसात को देखते हुए कहा कि परिसर साफ-सुथरा व स्वच्छ वातारण में रखा जाय। इस अवसर पर उन्होने पौधरोपण भी किया और कहा कि स्थान को चिन्हित करते हुए फलदार वृ़़क्ष भी लगाये।
उल्लेखनीय है कि जुलाई 2023 से नया शिक्षण सत्र इसमें शुरू किया जायेंगा। इसके लिए 40 छात्र एवं 40 छात्रा के प्रवेश के लिए परीक्षा सम्पन्न की जा चुकी है। विद्यालय में प्रधानाचार्य की तैनाती हो चुकी है। अध्यापक, अध्यापिकाओं एवं अन्य स्टाफ की तैनाती की प्रकिया मुख्यालय से की जा रही है।
उन्होने कहा कि सड़क संबंधी कार्य को समय से पूर्ण कर लिया जाय। सुरक्षा के दृष्टिगत परिसर में सीसी टीवी कैमरा आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि पानी सप्लायर पाईप आदि की टेस्टिंग करा लिया जाय। विद्युत संबंधी कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित को दिया। निरीक्षण के दौरान उपश्रमायुक्त शक्ति सेन मौर्या, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी अवधेश कुमार, विद्युत, कार्यदायी संस्था, अटल अवासीय प्राधानाचार्य धनश्याम कुमार उपस्थित रहें।