यूपी अमरोहा:मृतक मदनपाल ने अपने मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहराया: सुसाइड नोट में लिखा-मेरे नाम से फर्जी मुकदमा लिखा गया-मामले को लेकर एसपी अमरोहा ने बताया

गजेंद्र नाथ पांडेय

यूपी के अमरोहा जनपद का एक ब्यक्ति मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहराते हुए सुसाइड लिख कर आत्म हत्या कर लिया । उसने लिखा पुलिस ने मुझे फर्जी मुकदमा में फसा दिया। पुलिस ने सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक अमरोहा को मिला तो मामला को गंभीरता से लेते हुए सुसाइड नोट के अनुसार जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

यूपी के अमरोहा के रहने वाले मदनपाल 38 वर्ष ने एक बात पेपर पर लिखा।पेपर मोड़ कर जेब में रखा और फीर फांसी के फंदे को गले में डाल कर आत्महत्या कर लिया। मदनपाल ने अपनी मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है ।सुसाइड नोट में लिखा है मेरे नाम से फर्जी मुकदमा लिखा गया है ।पांच लाख रुपए भी लिए गए है ।

मदनपाल के मौंत और सुसाइड नोट को लेकर। मदनलाल के मौंत को लेकर एसपी अमरोहा ने बताया कि ट्रिब्यूनल कोर्ट के द्वारा सड़क दुर्घटना हर्जाना संबधी 18लाख लाख रुपए का नोटिस जारी होने पर सैदनगली क्षेत्र में एक ब्यक्ति द्वारा तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है।प्रकरण की गहनता से जांच की रही है। पुलिस द्वारा 18लाख रूपए मांगे जाने का आरोप असत्य है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared