फरेंदा कोतवाली पुलिस पूर्वांचल में किया बड़ा कार्रवाई; जिला पंचायत सदस्य के घर छापेमारी कर उपकरण समेत बड़े पैमाने पर बरामद किया कच्ची शराब – कच्ची शराब के फैक्ट्री का भंडाफोड़ – किस पार्टी से मिलान करता जिला पंचायत सदस्य – निकलता सवाल
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशानुसार क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर कोतवाली फरेंदा अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़वा टोला सपही में अवैध देसी शराब की फैक्ट्री संचालित हो रही है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए। फरेंदा कोतवाली के थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को गाँव गढवा टोला सपही में इन्द्रसेन पुत्र स्व. कुंजबिहारी के मकान में छापेमारी किया। वहां अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित होते हुए मिली। पुलिस की दबिश को देख आरोपित मौक़े से फरार हो गया। लेकिन पुलिस टीम ने इंद्रसेन नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। शराब की फैक्ट्री के अंदर से कच्ची शराब बनाने के विभिन्न उपकरण, समेत एक हजार लीटर कच्ची शराब, लहन करीब अस्सी क्विटंल, शराब के परिवहन में प्रयोग में लायी गयी। मोटर साइकिल, जनेरेटर, वेइंग मशीन, तशला, भगोना, नलकी आदि सामान बरामद हुआ। सीओ फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि सीओ फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि इस मामले में एक आरोपित इन्द्रसेन पुत्र स्व. कुंजबिहारी निवासी ग्राम गढवा टोला सपही थाना फरेन्दा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की माँ वार्ड नंबर (28) से जिला पंचायत सदस्य हैं। जिन पर आबकारी अधिनियम धारा 60 (1) ख, धारा 60 (2), 72 पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।
निकलता पूर्वांचल से एक सवाल किस पार्टी से मिलान करता जिला पंचायत सदस्य – क्या सफेदपोश नेता के घर पर दौड़ेगा योगी बाबा का बुलडोजर
फरेंदा कोतवाली के गांव में छापेमारी के दौरान बरामद हुए जिला पंचायत सदस्य सफेदपोश धारी के घर अपमिश्रित शराब समेत बड़े पैमाने पर उपकरण को लेकर पूर्वांचल समेत महराजगंज में एक बड़ा चर्चा है कि योगी सरकार में कच्चे शराब का कारोबारी कैसे इतने बड़े पैमाने पर गोरखधंधा कर रहा था । पुलिस के कार्यवाही को लेकर क्षेत्र की जनता फरेंदा कोतवाल सतेंद्र कुमार राय के साहस व कानून के वफादार रक्षक को लेकर खुश तो है । लेकिन एक बात को लेकर सवाल दौड़ रहा है कि जिला पंचायत सदस्य किस पार्टी से मिलान करता है? किस पार्टी का झंडा पोस्टर लगा कर चुनाव लड़ा था ।गोरख धंधा करने वाले सफेदपोश नेता के यंहा भी बाबा का बुलडोजर दौड़ेगा।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=4hd0dxjkPaw]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Jx6NQEd6vek]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=1aPJHDgu0-M]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=LlN8ac0SpUw]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=YORzkJhZ2ec]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=wJ-CpHlhpu8]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=fNx5DkCYlp4]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=RAzqJDxYEKo]