गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
राची झारखंड सरकार के नई भर्ती प्रकिया को लेकर राज्य के छात्रसंघ सरकार के विरोध में उतर गया है । अड़तालीस घंटे। के लिए बंद का आह्वान किया है ।सड़को पुर सुरक्षा बलों को शांत बनाए रखने को लेकर लगाया गया है
झारखंड राज्य छात्र संघ जेएसएसयु ने झारखंड सरकार की साठ चालीस के फार्मूले पर आधारित नई भर्ती प्रकिया को लेकर राज्य सरका विरोध शुरू कर दिया है ।जिसके झारखंड में बंद का आह्वान 48 घंटे के लिए किया था। घोषणा के मुताबिक शनिवार को सुबह से हड़ताल व बंद की शुरुआत किया है। सरकार द्वारा प्रदेश भर के शहरो में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है । जिससे राज्य में कही अशांति न पैदा होने पाए।