यूपी के मिर्जापुर जनपद में योगी सरकार में बेखौफ राजस्व व भूमाफियाओं का खेल गरीबों के जमीनो का हड़पने का चल रहा था ।इन बेचारों को योगी सरकार असर नही था ।लेकिन जब असर का आंच पंहुचा तो एफआईआर दर्ज हो गया।इस लिए कहा जाता है गलत करने वाला चाहे जब देर सबेर कानून के चक्कर में आएगा जरूर ।
मीर्जापुर जिलाधिकारी दिब्या मित्तल ने प्रेष कांफ्रेंस कर बताया की तहसीलदार,नायब तहसीलदार समेत कुछ राजस्वकर्मी भूमाफियाओं से मिलकर गरीबो के जमीन को हड़प रहे थे। मामला संज्ञान में आते ही डीएम मिर्जापुर ने गंभीरता से जांच कराई। जिसमें दो पूर्व तहसीलदार व एक नायाब तहसीलदार सहित तीन लेखपाल संलिप्त मिले थे ।
डीएम में सभी पर एफआईआर दर्ज कराकर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश जारी कर दिया है ।