डाक्टर खंभा पकड़ कर नही बैठे है:मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती-बोले जब हरैया में नवनिर्मित महिला अस्पताल में डॉक्टर के कार्यभार ग्रहण के संबध में जानना चाहा रिर्पोटर-सिद्वार्थ शुक्ला ब्यूरो


पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवा को लेकर जनता के प्रति बहोत ही सर्तक है ।जिसके लिए अस्पताल निर्माण से अस्पताल को आधुनिक मशीन जांच के लिए लैश कराने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है । लेकिन जिले के विभागीय जिम्मेदार अधिकारी प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को स्वास्थ्य सेवा के लिए दिए जा रहे ब्यवस्था पर पानी फेर दे रहे है ।जिसका नजारा बस्ती जनपद के हरैया तहसील में सौ शैय्या का नवनिर्माण अस्पताल को देखने से मिल रहा है ।जब की अस्पताल पर चिकित्सक के नियुक्ति के लिए स्थांतरण व रिलीव भी है डॉक्टर।लेकिन ज्वाइन नही कर रहे है ।



बस्ती। जनपद के हर्रैया तहसील मुख्यालय पर 100 शैय्यायुक्त महिला अस्पताल का निर्माण पूरा हो चुका है। जनपद की तेज तर्रार डीएम प्रियंका निरंजन इसके निर्माण एवं संचालन को लेकर काफी गंभीर हैं। काफी जद्दोजहद के बाद अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शासन स्तर से यहाँ पर चिकित्सकों का स्थानान्तरण भी हो चुका है परन्तु डाक्टरों की नीरसता के कारण अभी तक उन सभी का हर्रैया में कार्यभार ग्रहण नहीं हो पाया है जिसके कारण हर्रैया बाजार में स्थित 100 शैय्यायुक्त महिला अस्पताल का संचालन उचित तरीके से नहीं हो पा रहा है।

जब विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से इस संबध में रिर्पोटर जानना चाहा दूरभाष पर तो जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही पूर्वक जबाब दे रहा है ।

हर्रैया के तेजतर्रार , कद्दावर नेता पूर्व विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल था हर्रैया का नवनिर्मित महिला अस्पताल। सूत्रों की माने तो इसके स्वीकृति से लेकर इसके निर्माण में राजकिशोर सिंह ने अपना काफी खून पसीना बहाया है तब जाकर हर्रैया के लोगों को महिला अस्पताल की शौगात मिल पायी है।

अब संचालन के मौके पर डाक्टरों की नीरसता बनी हुई है । डाक्टरों के कार्यभार ग्रहण के सम्बन्ध जब संवाददाता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात कर जानकारी लेना चाहा तो उन्होने दूरभाष पर संवाददाता से उदण्डता पूर्वक बात करते हुए कहा कि वे लोग अर्थात स्थानान्तरित डाक्टर खम्भा पकड़ कर थोड़ी न बैठे हैं जो नहीं जा रहे हैं अभी दो दिन रिलीव हुए हुआ है ज्वाइन करेंगे।

Leave a Comment