कोल्हुई कस्बा में लूट का प्रयास करने वाले अभियुक्त कोल्हुई थाना के गांव बड़िहारी से निकले:पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल-जाने सिंह साहब की कारनामा-सुरज कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट

सुरज कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के कोल्हुई शोरुम के मालिक से लूट का प्रयास करने वाले दोनों अभियुक्त को कोल्हुई पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।घटना का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ ने किया है ।

देखे लूट का प्रयास करने वाले अभियुक्त का हाल: कोल्हुई कस्बा में स्थित शोरूम के मालिक से दो अज्ञात बदमाशो ने लूट करने का प्रयास 29 मई को दिन में किया था ।जिसके तहरीर पर कोल्हुई पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर तलाश कर रही थी।

अन्ततः कोल्हुई पुलिस धीरे धीरे तलाश करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़िहारी निवासीरोहित सिंह पुत्र शिवकुमार 24 वर्ष मनोज उर्फ डिस्को पुत्र रामसेव 34 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लूट का प्रयास करने वाले अभियुक्त पर गोरखपुर जनपद के चिलुआताल थाना में भी केस दर्ज है । पुलिस ने लूट का प्रयास करने के दौरान प्रयोग किए गए वाहन को भी बरामद किया है।

Leave a Comment