देवरिया ट्रेन में रेलवे की जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ट्रेन में करोड़ों रूपए का सोने का बिस्कुट बरामद कर बड़ी कार्रवाई किया है ।
देवरिया जीआरपी पुलिस ने एक महिला व पुरुष से ट्रेन में सघन जांच में 17 सोने का बिस्कुट बरामद किया है ।जिसका वजन लगभग 2किलो 100 ग्राम बताया जा रहा है।इस सोने की बिस्कुट का दाम बाजारू कीम लगभग एक करोड़ छब्बीस लाख रूपए आके जा रहे ।
आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से पश्चिम बंगाल से सोने की तस्करी कर एक महिला व पुरुष के देवरिया लाया जा रहा था । लेकिन जीआरपी पुलिस को मुखबिरी से सूचना मिल गई। देवरिया जीआरपी पुलिस ने देवरिया में ट्रेन का ठहराव होने के बाद सघन जांच शुरू कर दिया। जिसमें माल बरामद हो गया। तस्करी के आरोपी जनपद के ही सदर कोतवाली के राम गुलाम टोला के रहने वाले है।