डीएम महराजगंज अचानक पंहुच गए सीएचसी सिसवा ।जिन्हे देखते ही स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप। अस्पताल का किया गहनता से निरीक्षण तो खुला लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों का पोल।
मंगलवार को डीएम महराजगज सतेंद्र झां अचानक अपने वाहन का रूख सीएचसी सिसवा में मोड़वा दिया चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मिको एंव मरीजो का हाल चाल जानने के लिए।जिसे देखते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
जिलाधिकारी महराजगंज ने अस्पताल में वार्डो का निरीक्षण करने के बाद साफ-सफाई का भी जाना हाल। अस्पताल में नियुक्त स्वास्थ्य कर्मिको के उपस्थित पंजिका का किया निरीक्षण।जिसमे कई लोग अनुपस्थित मिले।डीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा की समय से उपस्थित हो । मरीजों के साथ किसी तरह की लापरवाही न हो ।डीएम ने अनुपस्थित कर्मिको से स्पष्टीकरण मांगा है।