यौन उत्पीडन को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रही खिलाड़ी पहलवान लड़कियो को तो दिल्ली पुलिस बलपूर्वक तो हटा दिया।लेकिन मामला यंहा तक पंहुच गया। खिलाड़ी पहलवान लड़किया मां गंगा में विसर्जित करने के लिए तैयारी बना लिया था ।बड़े मान मनौव्वल के बाद मानी खिलाड़ी लड़किया नरेश टिकैत के समझाने के बाद।
विश्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर देश की खिलाड़ी व पहलान बेटियो ने यौन उत्पीडन की कार्रवाई व गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली में लगभग एक माह से धरना प्रदर्शन कर रही थी । लेकिन शासन सत्ता का असर होने के कारण दिल्ली पुलिस कार्रवाई करने से भाग रही थी ।
लेकिन गिरफ्तारी न होने के कारण पहलवान खिलाड़ी लड़किया धरना प्रदर्शन स्थल पर जमी रही ।इधर नव संसद भवन का लोकार्पण होना था 28 मई को ।जिसमे धरना प्रर्दशन कर रही पहलवान खिलाड़ी लड़किया संसद भवन के तरफ कूच करने की तैयारी में लगी हुई थी की लोकार्पण दौरान नए संसद भवन तक पंहुच कर विऱोध शुरु किया जाएगा।
न्यायलय ने पहलवान बेटियो के मांग को गंभीरता से लिया तो मजबूरन पुलिस को विश्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करना पड़ा था।
सर्तक दिल्ली पुलिस ने धरना मे शामिल सभी को बलपूर्वक कब्जा में लेकर गिरफ्तार करते हुए टेट वैगरह हटा दिया गया । जिससे मजबूर पहलवान खिलाड़ी लड़किया धरना प्रदर्शन खत्म करते हुए बड़े ही मेहनत प्राप्त हुए मेंडल को साथ रखना नही चाह रही है की न्याय नही मिला।
पहलवान खिलाड़ी लड़किया हरिद्वार पंहुच गई। पुरस्कार मे मिले पवित्र मेडल को पवित्र मां गंगा में विसर्जित करने के लिए। घोषणा कर दिया था । विसर्जित करने के लिए। लेकिन मंगलवार को नरेश टिकैत पहलवानों लड़कियो को मेडल विसर्जन करने से रोकते हुए ले लिया है ।तथा पांच दिन के लिए समय मांगा है ।