डबल इंजन की सरकार नौतंनवा तहसील में जिम्मेदार अधिकारी का हाल:पंद्रह लाख छाछठ हजार शौचालय के बजट की वसूली पर-अगस्त022 में प्रधान टेढ़ी के संपत्ति पर कुर्की आदेश जारी कर हो गए मौन-गजेंद्र नाथ पांडेय

केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा स्वच्छता मिशन का बजट लाभार्थियों के नाम पर हुए बड़े घोटाला के मामले वर्षो से डबल इंजन के सरकार के जिम्मेदार अधिकारी आदेश के वावजूद भी रिकवरी नही कर पा रहे है ।जब कि नौ माह बित रहा है प्रधान के संपत्ति का कुर्की कर वसूली करने का भी आदेश जारी कर दिया है ।अगर समय से वसूली हुआ होता तो लाभार्थियों को बजट मिल गया होता।

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत टेढ़ी में स्वच्छता मिशन के तहत गांव के गरीबो को शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थियों के नाम 12000 हजार रूपए के दर से तमाम लोगों के बजट का जिम्मेदारो ने गोलमाल कर दिया था।

जिस पर जिला अधिकारी महराजगंज ने त्रिस्तरीय समिति का गठित कर जांच कराया था । समिति ने डीएम महराजगंज को जांच रिपोर्ट सौपा था । जिसमें घोटाला सिद्ध होने पर डीएम महराजगंज ने नौतंनवा तहसील में पंद्रह लाख छाछठ हजार रुपया के वसूली का आदेश दिया था।

लेकिन तहसीलदार समेत वसूली में लगे अमीन प्रधान से जब वसूली में हीलाहवाली करने लगे की अब वसूली होगा तब वसूली होगा। आजिज आकर ग्रामीणों ने नौतंनवा तहसील दिवस पर शिकायत पत्र दिया।जिस पर प्रधान के संपत्ति का कुर्की कर वसूली करने का आदेश जारी किया गया है। लेकिन 9 माह बीत रहा है । जिम्मेदार अधिकारी न तो अभी तक वसूली कर पाए और न ही जारी आदेश का पालन कर पा रहे है । मामला ठंडा बस्ता में पड़ा है ।

इस संबध में तहसीलदार नौतनवा का कहना है कि बहुत जल्द ही वसूली को लेकर कार्रवाई होगा।

Leave a Comment