जिलाधिकारी महराजगंज सतेंद्र कुमार झा के निर्देश पर शासन के धन का दूरुपयोग करने का शिकायत पत्र पर हुए जांच की रिपोर्ट बहोत जल्द ही नामित जांच अधिकारी उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे।जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद शासकीय धन को लेकर कार्यवाई हो सकता है ।
महराजगंज जनपद के ग्राम पंचायत टेढ़ी में विकास कार्यों के नाम पर शासकीय धन के दूरुपयोग के शिकायत पत्र पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामचंद्र प्रसाद 16 मई को जिलाधिकारी महराजगंज के निर्देश पर जांच किया था ।जांच किए हुए लगभग 10 दिन बीत चुके है । शिक़ायत कर्ता जांच रिपोर्ट सौपे जाने का इंतजार कर रहे है ।इस लिए जल्द ही जांच रिपोर्ट जांच अधिकारी जल्द ही सौप सकते हैं।अगर शासकीय धन का दूरुपयोग जांच रिपोर्ट में आया तो प्रधान पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
इस संबध में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामचंद्र प्रसाद ने बताया की जांच रिपोर्ट लगभग तैयार हो चुका है ।जल्द ही उच्चाधिकारियों को सौपा जाएगा।