गजेंद्र नाथ पांडेय-हेड पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक हेड
तीन दिवसीय विदेश यात्रा से लौटने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के विकास को लेकर कहा कि इक्कीसवीं सदी में भारत का विकास तेजी से हो रहा है ।
प्रधान मंत्री अपने संबोधन में यह भी कहा की वर्ष 2014के पूर्व की सरकारे एक वर्ष में छ सौ किलोमीटर रेलवे का बिजली करण नही करा पा रही थी । लेकिन इस समय छ हज़ार किलोमीटर हो रहा है । जिससे ट्रेन हाईस्पीड से दौड़ रही है । उत्तराखंड में रेलवे का नेटवर्क शत प्रतिशत बिद्युत्ती करण हुआ है । जिससे टूरिज्म बढने के साथ बड़े पैमाने पर रोजगार बढ़े है ।