पूर्वांचल बिद्युत्त निगम के अधिकारी शासन के निर्धारित मानक पर उपभोक्ता को बिजली उपलब्ध कराए: बिद्युत आपूर्ति समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश-अर्जुन यादव ब्यूरो देवरिया

अर्जुन यादव-ब्यूरो पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब देवरिया

जिलाधिकारी ने की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा:शिकायतों का त्वरित निदान करने के दिये निर्देशविद्युत चोरी रोकने के लिए चलेगा विशेष रात्रिकालीन जांच अभियान

देवरिया, (सू0वि0) 25 मई। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विद्युत निगम के अधिकारी जनपद में शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विद्युत चोरी को रोकने के लिए विशेष रात्रिकालीन जांच अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने जांच अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक को पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि जिन क्षेत्रों में लाइन लासेस (विद्युत क्षति) अधिक है वहाँ विशेष ध्यान दिया जाये। डीएम ने कहा कि विद्युत चोरी में विभागीय कर्मचारी की भूमिका मिलने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि मीटर रीडर उपभोक्ताओं के घर जाकर मीटर रीडिंग लें और समय से उपभोक्ताओं को सही बिल उपलब्ध कराएं

Leave a Comment