कोठीभार थाना में कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाले वांछित लुटेरों पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित-अभियुक्तो के बारे में निम्न नंबर पर दे सूचना-नाम पता होगा गोपनीय-SPMrj

गजेंद्र नाथ पांडेय पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना में कलेक्शन एजेंट से हुए लुट के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए नाम पता पहचान बताने वाले को मिलेंगे दस हजार रुपए का इनाम । पुलिस अधीक्षक महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ ने घोषित किया इनाम।

22मई को कस्बा सिसवा बाजार,थाना कोठीभार क्षेत्र में दिन के लगभग 1 बजे के आसपास एक ट्रेडर्स में कलेक्शन एजेंट का काम करने वाले जनपद कुशीनगर निवासी वजीर पुत्र शाहिद अली व सबीर पुत्र इब्राहिम से बाइक सवार दो अज्ञात ब्यक्तियो द्वारा झपटटा मारकर बैग लूट लिया गया। जिसमें कलेक्शन के रूपए थे। जिसमें कोठीभार थाना में केस दर्ज है। सीसीटीवी के फुटेज से अभियुक्त गणो का फोटो ग्राफ प्राप्त है ।

उपरोक्त अभियुक्तों का नाम पता बताने वाले को दस हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।नाम पता गोपनीय रखा जायेगा।

Leave a Comment