यूपी आजमगढ़ रेलवे जीआरपी थाना की पुलिस ने तीन शातिर जहर खुरानी करने वाले को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है ।
जीआरपी थाना आजमगढ़ ने तीन शातिर जहर खुरानी करने वाले अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का एक अदल नथनी,12200 सौ रुपए,155 ग्राम अवैध नशीला पाउडर व 45 टैबलेट अल्प्राजोलम बरामद हुआ।दो अभियोगो का अनावरण कर सुसंगत धाराओ में केस दर्ज कर न्यायालय भेज दिया