ओड़िसा:टाइगर रिजर्व में शिकारियो ने एक बनरक्षक को गोली मारी,मौत-दस हिरासत में-दो गिरफ्तार-गजेन्द्र नाथ पांडेय

गजेंद्र नाथ पांडेय-हेड-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

ओड़िशा राज्य के एक जिले के एक टाइगर रिजर्व में मंगलवार को शिकारियो ने एक बनरक्षक को गोली मार कर हत्या कर दिया । जिससे वन विभाग में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही बन विभाग समेत राज्य की पुलिस सक्रीय हो गई।दो को गिरफ्तार कर दस अन्य को हिरासत में लेकर पुछताछ जारी है

मयूरभंज जिले के वन क्षेत्र में स्थित सिमलीपाल टाइगर रिजर्व में नियुक्त एक बनरक्षक को मंगलवार को शिकारियो ने गोली मारकर हत्या कर दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग व स्थानीय पुलिस मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे में ले लिया।

आवश्यक कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए शव को भेज दिया। पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है ।अन्य दस संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुछताछ जारी है। जिसमें एक देसी बंदूक बरामद हुआ है ।

पीसीसीसीएफ वन्य जीव शील कुमार पोपली ने वताया 10संदिग्धो को हिरासत में लिया गया है। जबकि उनमें से दो को गिरफ्तात भी किया गया है ।एक देसी बंदूक की बरामदगी के साथ ही आगे जांच जारी है ।

Leave a Comment