वित्तीय वजट 2023-024के लक्ष्य के विकास को लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न:मुख्य अतिथि ऋषि त्रिपाठी बोले विना भेद भाव का क्षेत्र में विकास करे प्रतिनिधि -गजेन्द्र नाथ पांडेय

गजेंद्र नाथ पांडेय

वित्तीय वजट 2023-024के लक्ष्य के विकास को लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न:मुख्य अतिथि ऋषि त्रिपाठी बोले विना भेद भाव का क्षेत्र में विकास करे प्रतिनिधि -गजेन्द्र नाथ पांडेय

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर के सभागार में वित्तीय वर्ष में होने वाले विकास को लेकर ब्लाक प्रमुख अंजलि पांडेय की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का बैठक किया गया।

रविवार को दिन में लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत की की बैडक में मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी को गुलदस्ता देकर व माला पहनाकर प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय समेत कई लोगों ने स्वागत किया ।

क्षेत्र पंचायत की बैठक में कई जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे है ।उन्हे भी माला पहनाकर स्वागत किया गया।

क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा डबल इंजन की सरकार है । गांव व गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है । जिसमें सभी का विकास विना भेद भाव का हो रहा है ।इस लिए आप भी विना भेदभाव के ही विकास करे ।हम सभी तरह से विकास कराने के तैयार है ।कही भी सहयोग की जरूरत है तो हम सदैव आप के साथ खड़े है ।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य समेत क्षेत्र के सभी बीडीसी व प्रधान उपस्थित रहे है ।

Leave a Comment