यूपी के गोरखपुर में एक राज्य सभा के सांसद का चौकाने वाला साहसिक फैसला सामने आया है ।इस फैसला में बेटी के शिक्षा के प्रति लगाव व स्कूल के जीर्णोद्धार का जज्बा झलक रहा है ।इस तरह का ऐतिहासिक फैसला लेने वाला प्रदेश से लेकर केंद्र तक शायद भाजपा सरकार में पहले सांसद हो सकते है । डाक्टर राधा मोहनदास अग्रवाल।इसी लिए पूर्वांचल में अग्रवाल की एक अलग पहचान है ।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ व गोरक्षनाथ की तपोस्थली पर एक से एक बढ कर राज नेता है उनको ऐतिहासिक फैसला लेने में देरी नही लगता है । गोरखपुर में कई वार विधायक रहे व वर्तमान राज्य सभा सांसद डाक्टर राधा मोहनदास अग्रवाल ने गोरखपुर में स्थित राजकीय एडी गर्ल्स इंटर कालेज के जीर्णोद्धार के एक वर्ष का पूरा बजट पांच करोड़ का दिया है।
राज्यसभा सांसद डाक्टर राधा मोहनदास अग्रवाल ने जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास किया।वही शिलान्यास के दौरान स्कूल छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर ऐतिहासिक बना दिया।