यूपी के बागपत जिला मे बिजली विभाक ट्रांसफार्मर से अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गया । सूचना पर पर पंहुची फायर विग्रेड की सर्विस ने आग पर काबू पा लिया जिससे बड़े पैमाने पर होने जन धन के नुसकान से बचा लिया।आग को लेकर स्थानीय लोग हलकान में आ गए थे।
यूपी के बागपत जिला मे स्थित मेरठ रोड पर स्थित एक मील के करीब ट्रांसफार्मर में मंगलवार को अचानक शार्ट शर्किट से आग लग गया । जिसे कुछ लोग जब तक समझ पाते की तब आग की लपटे निकलना शुरू हो गया।
स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड सर्विस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड सर्विस की पुलिस मौके पर पंहुच कर बड़े ही परिश्रम से आग को बुझाने में सफल हो गया।तब जाकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। जिससे बड़ा हादसा भी टल गया।