एंकर खबर उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के भारत नेपाल बॉर्डर के सोनौली सीमा से है जहां एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भारत सहित नेपाल के जवानों ने भी हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दोनों देशों के जवानों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।
बता दें कि सशस्त्र सीमा बल 22वीं वाहिनी महराजगंज की समवाय सोनौली में राजीव राणा उप महानिरीक्षक व क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर की अध्यक्षता में भारत-नेपाल मैत्रीपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहीद रामप्रवेश एवं अमित कुमार तिवारी के परिजनों द्वारा माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसके बाद शहीद परिजनों को सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में नेपाल APF के जवानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत कर नेपाल की संस्कृति की झलक को दर्शया गया। कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा विभिन्न प्रकार के देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।