गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
डबल इंजन की सरकार है ।डबल इंजन की सरकार बनाने के नाम पर लोक सभा में मिला मतदान ।उसी लोकसभा चुनाव मे मिले मतदान के जादूई आकड़े को लेकर डबल इंजन की बनाने को लेकर विधानसभा की चुनाव नौतनवा विधानसभा में भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सांसद पंकज चौधरी ने दावा बाध दिया था ।मात्र एक पखवारा के चुनावी दौरा कर पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के पुत्र अमन मणि त्रिपाठी को हराकर ऋषि त्रिपाठी को विधायक बनाकर लखनऊ के सदन में भेज दिया था। डबल इंजन की सरकार प्रदेश से लेकर केंद्र तक है ।बड़े पैमाने पर विकास का दावा भी डबल इंजन की सरकार में चल रहा है ।विकास को लेकर मतदाता का झुकाव भी पार्टी के तरफ होना चाहिए ।इतना ही नही जितना मतदान लोकसभा व विधानसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर बूथो के अनुसार मिला था । उससे कुछ अधिक मतदान भी नगर निकाय की चुनाव में भी मिलना चाहिए।
कारण वही डबल इंजन की सरकार,वही भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी,वही विधायक ऋषि त्रिपाठी है ।जिन्हे अच्छा मतदान नौतनवा सोनौली में मिला था परचम भी लहराया था।
भारतीय जनता पार्टी समेत विधायक व भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सांसद पंकज चौधरी ने नौतनवा नगर पालिका व सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए बड़े ही मंथन के बाद प्रत्याशी भी चुनावी रणक्षेत्र में बहुत ही मजबूत मानकर उतारा था। लोकसभा, विधानसभा में मिले मतो का आंकड़ा के मुताबिक जीत करने का पक्का दावा भी था । जिसके लिए रोड रैली, चुनावी सभा सहित तमाम प्रयास भी किया था। लेकिन नगर निकाय चुनाव में सांसद पंकज चौधरी का मत मागने का तरीका बहोत ही सरल था वह अपने चुनाव व विधानसभा के चुनाव में यह कहकर मत मागते थे की मोदी ,योगी को वोट दीजिए। जनता ने दिया भी ।योगी ,मोदी मजबूत भी प्रदेश से लेकर केंद्र तक हुए ।लेकिन एक सवाल दौड़ कर पैदा हो जा रहा है । मतदाता वही है प्रदेश से लेकर केन्दर तक सरकार वही है ।उसी मतदाता के मतदान पर सांसद विधायक वही है।लेकिन वही मतदाता नगर निकाय की चुनाव आखिर क्यो गायब हो गए।